डे नाईट न्यूज़ जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी गांव के समीप गंगा नदी पर बने बरैनी-भटौली पक्का पुल के नीचे एप्रोच मार्ग पर बगल में लगे पत्थर पर से सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से भदोही जनपद के दो युवक गंगा नदी में गिर पड़े, युवको के गंगा नदी में गिरने की सूचना पर मौके पर मछुहारों और पुल से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई।
मौके पर पहुंची कछवां पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में हजारा जाल डालकर ढूंढने हेतु युवकों की तलाश में लग गई है। भदोही जनपद के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के पन्नईपुर निवासी 23 वर्षीय उमेश मौर्या पुत्र राजेंद्र मौर्या को गंगा नदी से स्थानीय मछुआरों ने सकुशल बाहर निकाल लिया एवं उसे सीएचसी में उपचार कराया गया वर्तमान में उसकी हालत खतरे से बाहर हैं, जबकि उसके साथी भदोही जनपद के ज्ञानपुर के देवनाथपुर निवासी 21 वर्षीय आकाश पाल पुत्र अवधेश पाल गहरे पानी में चले जाने के कारण लापता हो गया। जिसकी तालाश स्थानीय गोताखोरों एवं पुलिस कर रही है लेकिन अब तक पता नही चल सका है।