मीरजापुर: किसानों को उचित मूल्य एवं उनके अधिकार दिलाएगा भारतीय किसान संघ- शिवाकांत

डे नाईट न्यूज़ जब तक इस देश का किसान आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा तब तक इस देश का चतुर्दिक विकास नहीं हो पाएगा और किसान तभी मजबूत होगा जब उसके खेती की लागत कम होगी। उपज का उपर्युक्त मूल्य मिलेगा. उक्त बातें भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री शिवाकांत दीक्षित ने विंध्याचल में गायत्री मंदिर में प्रांतीय सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ चाहता है कि इस देश का किसान कम लागत में खेती करके अधिक अन्न उपजाए. उन्होंने किसानों से जीरो बैलेंस की खेती करने पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जैविक खेती के साथ गो पालन का कार्य किसान करें और गाय और गोबर का संरक्षण करके अपनी खेती को जीरो बैलेंस वाला कर सकते हैं इससे उनकी खेती की लागत भी कम होगी और मुनाफा भी जाता होगा।

कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार पर भी चर्चा हुई और पदाधिकारियों से गांव गांव जाकर किसानों की समस्याओं को सुनने और समझने के साथ उनके निराकरण के लिए कहा गया। पदाधिकारियों ने सम्मेलन में कहा कि इस साल जिले में ओलावृष्टि हुई है ऐसे में किसानों की आप लोग स्थानीय स्तर पर मदद करें और सरकार द्वारा जो योजनाएं उनको मिलनी चाहिए उन्हें दिलवाए साथ ही जिन किसानों तक योजनाएं नहीं पहुंच पा रही हैं उनको दिलवाने में आप उनकी मदद करें देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार तमाम योजनाएं किसानों के लिए चला रही है उसका शत प्रतिशत लाभ किसानों को मिलना चाहिए. कार्यक्रम के शुभारंभ में भारत माता एवं भगवान हलधर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

Back to top button