गाजीपुर:गाजीपुर की जनता को तय करना है कि उन्हें विकास चाहिए या विनाश:आशुतोष राय

गाजीपुर। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष आशुतोष राय ने आज गाजीपुर पत्रकार एशोसिएशन भवन पर पत्रकारो से बात चीत में बताया कि भारतीय जनता पार्टी सदैव साफ सुथरी एवं इमानदारी के राजनीति की पक्षधर रही है।जो भय,भुख,भ्रष्टाचार को मिटाने को लेकर इस देश के अंदर वैचारिक पक्ष को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे इस बात के प्रतीक है की उनकी छवि दाग़दार है।और इस बात का जवाब गाजीपुर की जनता चुनाव में जरुर देगी। उन्‍होने कहा कि जो विकास का पहिया गाजीपुर जिले के इतिहास में पहली बार 2014 से गतिमान हुआ लेकिन कुछ कारणों वश 2019 में यह विकास का पहिया रुक गया। धर्म और जाति का मायाजाल फैलाकर जो प्रतिनिधि जीत कर संसद में गया उसने पांच वर्षों तक गाजीपुर में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी है। अब गाजीपुर की जनता को यह तय करना होगा कि जिले में विकास चाहिए या विनाश चाहिए। उन्‍होने कहा कि इस बार जनता वोट की चोट से विरोधियों को सबक सिखाएगी। मोदी की गारंटी और योगी के सुरक्षा, सद्भाव और माफिया भगाओ अभियान पर चुनाव होगा। हमारी लड़ाई बसपा से है, सपा लड़ाई से बाहर है। इस अवसर पर भाजपा नेता विनोद अग्रवाल, सुनील गुप्‍ता, योगेश सिंह, राजेश भारद्वाज, हिमांशु सिह, अजय कुशवाहा, शैलेश कुमार राम, शशिकांत शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Back to top button