फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर  किया लाखों  की धोखाधड़ी

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर गिरफ्तारी के नाम पर डरा-धमकाकर पीड़िता के साथ 85 लाख की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी का पर्दाफाश-

अवगत कराना है कि दिनाँक 01.05.2024 को वादिया द्वारा सूचना दी गयी कि जब वह ड्यूटी पर थी उनके पास एक अज्ञात कॉल आई अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको कस्टम अधिकारी बताकर वादिनी को बताया गया कि आपके नाम पर जो कारगो बुक है उसमें कुछ ज़ाली पासपोर्ट एटीएम कार्ड तथा 140 ग्राम MDM पाया गया जो कि अपराध की श्रेणी में आता है फिर उस व्यक्ति द्बारा कॉल को एक अन्य व्यक्ति को यह बताकर ट्राँसफऱ किया गया कि CBI के अधिकारी आपसे बात करेंगे फिर उस व्यक्ति ने जोकि अपने आपको CBI अधिकारी बता रहा था उसने वादिनी को डराया धमकाया व डिजिटल अरेस्ट के नाम पर वादिया के साथ 85 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी। जिस पर थाना साइबर क्राइम लखनऊ पर अपराध संख्या- 59/2024 धारा 419/420 भा0द0वि0 व 66 डी आईटी, एक्ट पंजीकृत हुआ | उक्त अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस आयुक्त लखनऊ, श्रीमान् संयुक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्वी) महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना लखनऊ पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित की गयी |  

उपरोक्त अभियोग में उपरोक्त घटना में अपराधियो द्वारा वादिनी से ठगी गयी धनराशि को जिन खातो को स्धानान्तरित कराया जाता था चेक के माध्यम से कैश निकाल लिया जाता था तथा कुछ धनराशि को अन्य खातो में स्थानान्तरित कर दिया जाता था। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा उच्च अधिकारीगण के निर्देशन पर सूचना तंत्र सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर अभियुक्त को गोमती नगर विस्तार स्थित मंदाकिनी अपार्टमेंट से दिनाँक 05.05.2024 को गिरफ्तार कर थाना साइबर क्राइम लखनऊ में दाखिल किया गया। 

अपराध करने का तरीका:

साइबर अपराधी द्वारा वर्चुअली ऐसे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर जो ऑनलाइन फ्रॉड करने में ठगी गयी धनराशि को स्थानान्तरण एवं निकासी करने के लिये स्वयं के व फर्जी बैंक खातो को अन्य साइबर अपराधियो उपलब्ध कराया जाता था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 

देवाशीष राय पुत्र अशोक राय निवासी ए-16/सुलभ आवास, गोमतीनगर विस्तार सेक्टर 6 गोमतीनगर विस्तार लखनऊ 226010, स्थाई पता ग्राम मसौना पोस्ट आजमतगढ़ आजमगढ़ 276124 

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण- 

01 सीपीयू,

01 अदद चैकबुक (बन्धन बैंक), 01 अदद चैकबुक(केनरा बैंक), 02 अदद चैकबुक(एसबीआई),   01 अदद IDFC चैकबुक, 01 अदद RBL चैक, 01 अदद ICICI चैकबुक, 

01 अदद SBI पासबुक, 01 अदद PNB पासबुक 01 अदद HDFC पासबुक,

03 अदद मुहर (ASR कारपोरेशन), 02 अदद मुहर ( ओम चन्द्रा), 01 अदद मुहर (HDFC बैंक गोमतीनगर ब्रान्च) , 01 अदद मुहर ( Axix Bank गोमतीनगर ब्रान्च),

01 अदद SBI बैंक स्टेटमेंट,

01 अदद किरायेदारी अनुबन्ध पत्र 01 अदद आधार कार्ड,

01 अदद पैनकार्ड, 01 अदद पासपोर्ट, 04 अदद ATM कार्ड।

गिरफ्तारी करने वाली टीम – 

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव साइबर क्राइम थाना लखनऊ ।

उ0नि0 गुलाम हुसैन साइबर क्राइम थाना लखनऊ ।

का0 विवेक यादव साइबर क्राइम थाना लखनऊ ।

का0 धनीश यादव साइबर क्राइम थाना लखनऊ।

का0 संजय कसौधन साइबर क्राइम थाना लखनऊ।

का0 नवीन राय साइबर क्राइम थाना लखनऊ।

Back to top button