डे नाईट न्यूज़ राजधानी के हजरतगंज में मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.रितु श्रीवास्तव के नेतृत्व में आशा और एएनएम ने घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई। जिसमें सर्व प्रथम टीम तरूण मित्र कार्यालय में पहुंचकर समस्त स्टाफ को जानकारी देने के साथ दवा खिलाई।
जिसमें तीन तरह की दवाओं में आइवर मेक्टिन,डीसी और अलबेंडाजोल दवाओं को शामिल किया है। इसके तत्पश्चात स्वास्थ्य टीम जहांगीराबाद मेंशन के लोगों को दवाएं दी।
वहीं डॉ.रितु श्रीवास्तव का कहना है कि फाइलेरिया उन्मूलन में सभी लोग सहयोग करें। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, सभी लोग दवा का सेवन करें और अन्य लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें।