ऑनलाइन ऑर्डर बुक कर दिया, कुछ ही देर बाद अज्ञात नंबर से पीड़ित के मोबाइल पर कॉल आई, और फिर ….

सोशल साइट्स पर नजर आने वाले आकर्षक ऑफर को देखकर भरोसा कर लिया।
राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में साइबर जालसाजों ने स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डॉयरेक्टर (ट्रेनिंग) डॉ.संजय कुमार शैवाल से 40 हजार रुपये ठग लिए। उन्होंने बांदा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसकी विवेचना विभूतिखंड थाने में ट्रांसफर कर दी गई है। वहीं, चिनहट इलाके की एक महिला को घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर जालसाजों ने ठग लिया है। डॉ.संजय कुमार शैवाल ने बताया कि पूर्व में वह बांदा में पोस्टेड थे। पीड़ित के मुताबिक 12 मई को उन्होंने फेसबुक पर आकर्षक ऑफर का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में बिग बाजार से सामान घर बैठे पहुंचाने का दावा किया गया था।
पीड़ित ने ऑर्डर बुक कर दिया, कुछ ही देर बाद अज्ञात नंबर से पीड़ित के मोबाइल पर कॉल आई।
जालसाज ने बिग बाजार कर्मी बनकर पीड़ित से वॉट्सऐप नंबर से ऑर्डर कंफर्म करने के लिए कहा। पीड़ित के अनुसार जालसाज के वॉट्सऐप नंबर पर ऑर्डर कंफर्म करते ही उनके बैंक खाते से दो बार में 40 हजार से अधिक रुपये ट्रांसफर हो गए। पीड़ित ने बांदा के साइबर क्राइम सेल में शिकायत की थी। पीड़ित का बैंक खाता लखनऊ ब्रांच में होने की वजह से विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट ट्रांसफर की गई है। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।

ऑफर के बारे में बिग बाजार के अधिकृत हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर कंफर्म करना चाहिए था। उसके बाद ही लेनदेन करनी चाहिए थी।

Back to top button