लखनऊ: डीजी संरक्षा रेलवे बोर्ड ने एनईआर लखनऊ-गोंडा संरक्षा का किया दौरा

डे नाईट न्यूज़ महानिदेशक संरक्षा रेलवे बोर्ड ब्रज मोहन अग्रवाल ने गुरुवार को कार्यकारी निदेशक संरक्षा तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ संरक्षा के दृष्टिगत पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ-गोंडा के मध्य पावदान संरक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के साथ प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा और लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक/ गतिशक्ति राघवेंद्र कुमार व अन्य शाखाधिकारी मौजूद रहें।

इस दौरान उन्होंने चौकाघाट-घाघरा घाट स्टेशनों के मध्य एलगिन ब्रिज संख्या 391 तथा उक्त रेलखण्ड पर स्थित स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा। एनईआर के तहत गोंडा पहुंचने पर महानिदेशक संरक्षा ने संरक्षा अधिकारियों के साथ लोको शेड किया। उन्होंने ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर व उक्त अनुभागों में लोको के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया।

लोको शेड गोण्डा सभागार में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस आशीष मद्धेशिया ने लोको शेड की संरचना, अनुरक्षण कार्य प्रणाली, कर्मचारियों की टेनिंग व संरक्षा सामग्री, आपदा प्रबन्धन उपकरणों की पर्याप्तता पर प्रस्तुतीकरण दिया। चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि संरक्षा सर्वोपरि है। संरक्षा जांच में पायी गयी कमियों को दूर करने तथा आने वाली समस्याओं के निदान के लिये निरंतर महाप्रबन्धक तथा मंडल रेल प्रबंधक को विशेष रूप से अवगत कराया जाए।

इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (इंजी) विल्सन लागुन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर,  वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन),  वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/सामान्य, अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Back to top button