लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल सीएमएस की सक्रियता से मरीज को मिला इलाज

डे नाईट न्यूज़ बलरामपुर अस्पताल में सुबह से घ्ांटों से लाइन में लगे रहे मरीजों को  इलाज मिल पाना असंभव हो गया था। इस असंभव कार्य को संभव करने वाले कोई और नहीं वहीं अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने किया। ज्ञात हो कि गुरूवार को अस्पताल की न्यू ओपीडी में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.आकांक्षा को दिखाने के लिए कई मरीज सुबह से लाइन में खड़े रहे। नतीजा यह हुआ कि ओपीडी का टाइम खत्म हुआ और डॉ. केबिन छोड़ कर बाहर जाने लगी,उस दौरान मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

मरीजों का आरोप है कि अस्पताल कर्मचारियों ने मेरे साथ धक्कामुक्की करके बाहर कर दिया, जिससे इलाज नहीं मिला। जिसमें दिखाने आए मरीजों में मनोरमा निगम, सुरैय्या खातून,मो.वसीम, मो.कमर,कई अन्य समेत यह सभी मरीज लखनऊ के निवासी है।

वहीं इस मामले की जानकारी जब अस्पताल सीएमएस डॉ.जीपी गुप्ता व निदेशक डॉ.रमेश गोयल को मिली तब उन्होंने बिना देरी किए 2 बजे के बाद बंद ओपीडी को पुन:खोलकर मरीजों को इलाज प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। मरीजों को इलाज मिलने पर सभी में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और अस्पताल प्रशासन की सराहना।

Back to top button