बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय सेटेलाइट केंद्र में वेब मेनिया 2.0 कोड फेस्ट का हुआ आयोजन 

लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय सेटेलाइट केंद्र में दिनांक 30 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में‌‌ वेब मेनिया 2.0 कोड फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेटेलाइट केंद्र के निदेशक डॉ० संदीप कुमार नायक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर साइंस के फैकेल्टी मेंटर डॉ०आदित्य खम्परिया और आईटी के संयोजक डॉ० नीरज तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन‌ के साथ हुई। डॉ० संदीप कुमार नायक ने छात्र- छात्राओ को वेबसाइट के नई नई तकनीकियों के बारे में बताया और  प्रोत्साहित किया । इसके अतिरिक्त कोड फेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें बीसीए और बीएससी आईटी के छात्रों छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने बहुत सी इन्नोवेटिव और क्रिएटिव वेबसाइट बनाई।  कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया‌। बेवसाइट मेकिंग में अभय कुमार एवं सतीश को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, अंकित यादव एवं रंजीत चौधरी को द्वितीय स्थान और शुभम सिंह एवं दीपक सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉ० आदित्य खम्परिया ने किया‌। कार्यक्रम के दौरान डॉ० रविन्द्र नाथ कटियार, डॉ० शंकर लाल, डॉ० योगधर पाण्डेय, डॉ० राजेश , डॉ वी०पी० पात्रा एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे। 

Back to top button