सड़क सुरक्षा जागरूकता से रूबरू हुए छात्र

लखनऊ : राजधानी में यातायात पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज कुर्सी रोड के छात्रों के लिए आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम। इस दौरान छात्रों को सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट से जुड़ी जानकारियों को दिया गया।उप निरीक्षक यातायात प्रमेश पाठक एवं मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, लाइसेंस सम्बन्धी जानकारी लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज कुर्सी रोड के छात्रों दी तथा गुड सेमेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया गया इस दौरान लगभग 70 छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम का आयोजन मो मारूफ इब्राहिम- रिलेशनशिप मैनेजर, प्रमोद भटनागर – एसोसिएट प्रोफेसर, रजत वर्मा – असिस्टेंट प्रोफेसर, विशाखा गुप्ता – असिस्टेंट प्रोफेसर, तरुन सक्सेना – असिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में गोयल मोटर्स हीरो डीलर के सौजन्य से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं अच्छे राइडर के गुण डेमो के माध्यम से सिखाएं गये जिनमें डीलर शोरूम मैनेजर अतुल व जनरल मैनेजर उपस्थित रहे।

Back to top button