सीतापुर;धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

DAY NIGHT NEWS;


सेउता के अलमाइटी पब्लिक स्कूल में स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्दराम गौतम के द्वारा उद्घाटन कर आरम्भ किया गया। स्कूल प्रबंधन के द्वारा आये हुए अतिथियांे को माला पहनाकर व पैच लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ राष्ट्रगान के साथ हुआ तदुपरांत बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना किया गया। स्कूल में अध्यनरत छात्रों के द्वारा मनमोहक झांकियों का मनमोहक मंचन हुआ। नन्हे बच्चों के द्वारा भारत पाक युद्ध के मंचन को लोगांे ने खूब सराहा। स्कूल की छात्र छात्राओं ने देश भक्ती गीतांे पर खूब झूमे। अलमाइटी पब्लिक स्कूल का सारा माहौल देश भक्ती से सराबोर दिखा। इस अवसर फिदा हुसैन अंसारी स्कूल प्रबंधक, अहमद हुसैन अंसारी प्रधानाध्यापक, मंच संचालक सन्तोष यादव, दीपक लोधी, सहजराम गौतम, सांवल प्रसाद यादव, राजकुमार मौर्य आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Back to top button