रतनपुरा रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन का दर्जा दिए जाने की उठी जोरदार मांग

DAY NIGHT NEWS:

रतनपुरा, मऊ रतनपुरा रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन का दर्जा दिए जाने की उठी जोरदार मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों ने रेल मंत्री को भेजा पत्रक 3 जनपदों गाजीपुर, बलिया, मऊ, की सीमा पर स्थित रतनपुरा रेलवे स्टेशन का क्षेत्र अत्यधिक व्यापक है 3 जनपदों की सीमा पर स्थित होने के नाते तीनों जनपदों के सीमावर्ती गांव के लोग अपनी यात्रा के लिए रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर आते हैं रतनपुरा रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग क्षेत्रवासियों ने जोरशोर से उठाई है और रेल मंत्री को पत्र भेजकर इस बात की गुहार लगाई है की व्यापक क्षेत्र एवं जन भावनाओं को देखते हुए रतनपुरा रेलवे स्टेशन को भी अमृत स्टेशन का दर्जा दिया जाए ताकि यात्रा करने वाले लोगों को सुगमता हो सके  पत्रक देने वालों में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर, भाजपा के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल महामंत्री अनिल कुमार वर्मा, नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राकेश सिंह, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष पारसनाथ यादव, ग्राम प्रधान रतनपुरा जय किशोर गुप्ता, मोहन कुमार गुप्त, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद राम, सपा नेता अशोक यादव, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राम, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास राजभर, पत्रकार फतेह बहादुर गुप्त, शिक्षक नेता शशिकांत पांडे, जयंत सिंह, समेत दो दर्जन ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर रतनपुरा स्टेशन को अमृत स्टेशन का दर्जा देने की आवाज उठाई है। पत्रक में लोगों ने कहा है कि रतनपुरा का पूर्वर्ती जनपद बलिया जो आजादी के पहले ही आजाद हो गया था उसमें रतनपुरा की क्रांतिकारियों की भी भूमिका थी रतनपुरा रेलवे स्टेशन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा फूंका गया था ऐसे में उनका संग्राम सेनानियों का सम्मान करते हुए रतनपुरा रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन का दर्जा देकर सेनानियों का सम्मान किया जाए जनहित में आवश्यक आशा है रेल मंत्री जन भावनाओं का आदर करते हुए रतनपुरा को अमृत स्टेशन का दर्जा देने की कार्यवाही कार्रवाई करेंगे।

Back to top button