आंखें शरीर का विशेष अंग है, इसके बिना दुनियाँ बेरंग है : राजबहादुर चंदेल

DAY NIGHT NEWS:

उन्नाव।आंखें शरीर का विशेष अंग है, इसके बिना दुनियाँ बेरंग है। संस्था द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं ऑपरेशन शिविर को जरूरतमंदों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए राजबहादुर चंदेल ने भारत माता, स्वामी विवेकानंद जी, चंद्रशेखर आज़ाद जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए शहर के मोतीनगर स्थित नन्द प्लाजा पर आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवम ऑपरेशन शिविर पर उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया। संस्था के प्रांतीय सदस्य डॉ. प्रभात सिन्हा ने बताया कि मानव नेत्र एक करोड़ से अधिक रंगों में अंतर कर सकता है।

नेत्र शरीर की प्रमुख ज्ञानेंद्रिय हैं जिससे रूप-रंग का दर्शन होता है। इस दर्शन को बेहतर ढंग से प्राप्त कराने में बर्रा कानपुर की साईं आई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व सहयोगी टीम की भूमिका प्रशंसनीय है। 

इसके बाद शाखा सचिव पवन निगम ने बताया निःशुल्क नेत्र परीक्षण व आपरेशन शिविर में ही  नि:शुल्क शुगर व बी. पी. की जाँच साईं आई हॉस्पिटल द्वारा कराई गई। जिसके अंतर्गत कुल 137 लोगों ने जांच करवाई। जिसमे शुगर की 65, बी. पी. 49, जबकि नेत्र परीक्षण 122 लोगों ने कराया। जिसमे से 78 लोगों को आपरेशन के लिए चिह्नितकर किया गया है। कार्यक्रम संयोजक आदित्य बाजपेई ने बताया चिह्नित सभी लोगों को 7 फरवरी 2023 को नन्द प्लाजा के पास से बस द्वारा बस से कानपुर ले जाया जाएगा व अगले दिन उनकी वापसी नन्द प्लाजा के निकट स्थित शंकर ट्रेडर्स पर होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के सहयोगी शिवांग मिश्र व आदित्य बाजपेई रहे। आज के शिविर मे नेत्र विशेषज्ञ राम शरण, नेत्र सहायक काजल, जबकि शुगर व बी पी की निःशुल्क जांच के लिए आशीष सिंह, विवेक कुमार व हर्ष कुमार रहे। जबकि इस अवसर पर संस्था की ओर से महिला संयोजक डॉ. शशिरंजना अग्निहोत्री, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. प्रभात सिन्हा, परीक्षित अवस्थी, सचिव पवन निगम, प्रवीण मिश्र भानू, विमल द्विवेदी,आलोक शुक्ला विकास सिन्हा ,  के .के.श्रीवास्तव ,जिला सह संयोजक पवन निगम, अखिलेश ओमर, नवीन सिन्हा,सतीश सिंह, सुमित श्रीवास्तव, शिवांग मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। संयोजक आदित्य बाजपेई ने बताया कि आपरेशन हेतु सभी को 7 फरवरी को अपना आधार नंबर व एक मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है।

भारत विकास परिषद , चंद्र शेखर आज़ाद शाखा द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवम आपरेशन शिविर में छठी बार कानपुर उन्नाव खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से छठी बार सदस्य विधान परिषद  (शिक्षक) निर्वाचित हुए आदरणीय राजबहादुर सिंह चंदेल की विशेष उपस्थिति रही। जिसमे श्री चंदेल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत व मुँह मीठा कराकर जीत की बधाई दी। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से 

डॉ मनोज श्रीवास्तव डॉ प्रभात सिन्हा सचिव पवन निगम परीक्षित अवस्थी आलोक शुक्ला अखिलेश कुमार धर्मवीर सिंह सोनू , शिवांग मिश्र, आदित्य बाजपेई आनंद मिश्रा, नवीन सिन्हा डॉ शशि रंजना अग्निहोत्री, डॉ. श्रीकेश पाण्डेय, सतीश सिंह, सुमित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Back to top button