स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर को सौंपा गया 

DAY NIGHT NEWS:

कुशीनगर, रामचरित मानस में वर्णित कुछ पंक्तियों को हटाने की मांग करने व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में ओबीसी महासभा, राष्ट्रीय शाक्य, सैनी, मौर्य कुशवाहा महासभा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन किया गया। संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने पडरौना-कठकुइया मोड़ से जुलूस निकाला। अंम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष जमकर नारेबाजी की और मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार सदर विशाल दत्त त्रिपाठी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

कैबिनेट मंत्री के पूर्व पीआरओ आरके मौर्य की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया। आरके मौर्य ने कहा कि रामचरित मानस में वर्णित कुछ पंक्तियां पिछड़ों, दलितों व महिलाओं का अपमान करती हैं। हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले इन लोगों के सम्मान पर कुठाराघात है। पूर्व पीआरओ रामेश्वर कुशवाहा ने कहा कि उन आपत्तिजनक पंक्तियों को हटाने की मांग करने वाले पूर्व मंत्री श्री मौर्य की जीभ काटने, उनका नाक काटने यहां तक कि उनकी हत्या की धमकी देने वालों पर अविलंब कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष रामप्रताप कुशवाहा ने कहा कि राजनैतिक परिदृश्य को देखते हुए पूरे देश में जातिगत जनगणना की जानी चाहिए। इस दौरान रामअधार कुशवाहा, चंद्रजीत यादव, एडवोकेट सज्जन गुप्ता, दिनेश चौधरी, हंसराज कुशवाहा, चंदेश्वर कुशवाहा, एडवोकेट पृथ्वीनाथ जायसवाल, जनार्दन कुशवाह, रमेश मद्धेशिया, लालबहादुर कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, अच्छेलाल, देवी दयाल, हरि नारायण, राजेन्द्र, व्यास, घनश्याम, देवानंद, कमलेश, बलिराम, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Back to top button