DAY NIGHT NEWS:
गुड़ी वन परिक्षेत्र के कुमठा सर्कल में वन कटाई के मामले में गत दिवस युवक को हिरासत में लेने पर ग्रामीणों ने पांच वनकर्मियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग को संदेही युवक को वापस गांव ले जाकर छोडऩा पड़ा। इसके बाद वनकर्मियों को रिहा किया गया। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक वन कर्मचारियों को रोककर रखा। कुमठा सर्कल के नाहरमल बीट के गांव टाकलबेडी के निकट गत दिवस एसडीओ अनुराग तिवारी गश्त के दौरान एक संदेही को पूछताछ के लिए गुड़ी कार्यालय लाए थे। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक से गश्त कर रहे वन कर्मचारियों को घेर लिया। युवक को वापस गांव लाने की बात पर अड़ गए। घटना के चलते जंगल काटने वालों के हौंसले और बुलंद हो गए। एसडीओ अनुराग तिवारी ने बताया कि भू-माफियाओं की कुंडली निकाली जा रही है। उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा जाएगा।
अनिल पुरोहित