गाजीपुर।भाजपा युवा नेता योगेश सिंह जनपद की अलग-अलग समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिलने पहुँचे।हालांकि जिलाधिकारी तो व्यस्तता के चलते नही मिली परन्तु उनके अधीनस्थ अधिकारी को भाजपा नेता ने पत्रक सौंपा।भाजपा नेता के साथ गोविंदपुर, पृथ्वीपुर,डाड़ीकला,अविसहन आदि गांवों की दर्जनों स्वंय सहायता समूह की महिलाएं भी अपनी मांगों को लेकर पत्रक देने पहुँची।महिलाओं की शिकायत है कि सूखा राशन वितरण का कार्य करती है उनका अभी तक पारिश्रमिक शुल्क का भुगतान नही किया जा रहा है जिससे उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है।इसके बाद भी उनको हटाया जा रहा है।मांग की गई कि जबतक इनको पारिश्रमिक नही मिल जाता तब तक इनको कार्य से हटाया नही जाय।
अन्य मांगों में जिले में स्वास्थ्य महकमें के मिलीभगत से झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित किए जा रहे फर्जी अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई,गाजीपुर रौजा ओवरब्रिज के नीचे आये दिन अराजकतत्वों द्वारा छिनैती,मार-पीट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने,फतेहउल्लापुर स्तिथ सुखबीर एग्रो द्वारा किये जा रहे प्रदूषण के संबंध में शिकायती पत्र सौंपा गया।भाजपा नेता ने इन विभिन्न समस्याओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही किये जाने की मांग रखी।