उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि बुलडोजर को लेकर क्या कहा……

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि बुलडोजर को लेकर लोगों ने भ्रांतियां फैला रखी हैं। जबकि बुलडोजर किसी भी स्थिति में किसी गरीब व्यक्ति पर नहीं चल सकता है। साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई गरीब व्यक्ति के खिलाफ बुलडोजर का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ एक्शन होगा। ऐसा शासन के आदेश है। वहीं कांवड़ यात्रा और मुहर्रम जुलूसों को पुलिस की तैयारियों को लेकर डीजीपी ने कहा कि प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग ने पहले से तय कर लिया था कि सभी चीजें पारंपरिक तरीके से आयोजित की जाएंगी।डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि बुलडोजर का इस्तेमाल अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को खाली करने और बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए होता है। बुलडोजर की कार्रवाई पुलिस के जरिए नहीं होती है। पुलिस रिपोर्ट जरूर देती है, लेकिन सक्षम विभाग इस पर निर्णय लेता है। पुलिस सिर्फ मौके पर शांति व्यवस्था के लिए मौजूद रहती है। उन्होंने बताया कि यह पूरी कार्रवाई लीगल तरीके से की जाती है।

Back to top button