मुंबई के कुर्ला में BEST बस ने करीब 30 लोगों को कुचल दिया। जिसमें चार की मौत हो गई और 26 लोग घायल हैं। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ।शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सेलरेटर दबा दिया जिससे बस की स्पीड बढ़ गई। वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और 30-35 लोगों को रौंद दिया। 4 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग गंभीर हालत में हैं। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। BEST की यह बस BMC के अंडर में चलती है। घायलों को सायन और कुर्ला भाभा में भर्ती कराया गया है।