सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। सभी फैक्ट्रियों के प्लांट निदेशक की गरिमामई उपस्थिति में प्रत्येक दिन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक,पोस्टर,एवं कविताओं के माध्यम से अधिकारियों ,कर्मचारियों,श्रमिको एवं आगंतुकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही वाइस चेयरमैन ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा की भारतवर्ष में प्रत्येक पल सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है और कई लोग दिव्यांग और मृत्यु को प्राप्त हो रहे है और इसे रोकने हेतु सभी के सहयोग की जरूरत है और इसीलिए आज हम सब को इन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने हेतु स्वयं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिससे हम स्वयं सुरक्षित रहे और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सके। इस वर्ष का थीम ‘सड़क सुरक्षा नायक बनें’ है, जो सभी सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित वातावरण स्थापित करने में सामूहिक महत्व पर जोर देता है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, सड़क सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में आयोजित किया जाता है। यह समर्पित माह लोगों को अपनी यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा बनाए रखने की संयुक्त जिम्मेदारी के बारे में शिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है। इसके साथ ही प्लांट निदेशकों ने सभी श्रमिकों को कारखाने में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों को पहनकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्लांट में स्थानीय पुलिस स्टेशन अधीक्षक की मौजूदगी में प्लांट निदेशक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इसके साथ ही महाराष्ट्र नागपुर में स्थानीय कालेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को सुरक्षित तरीके से वाहनों को चलाने हेतु प्रेरित किया। इंडो यूरोपियन ब्रेवरेंज लिमिटेड औरंगाबाद के प्लांट निदेशक ने सभी को दो पहिया वाहनों हेतु हेलमेट पहनने हेतु आह्वान किया और चार पहिया हेतु सीट बेल्ट तथा गति को नियंत्रण में रखने हेतु प्रेरित किया। उदयपुर ब्रेवरेज लिमिटेड जबलपुर प्लांट में सड़क सुरक्षा एवं प्लांट में कार्य के दौरान सुरक्षा के सभी नियमों के पालन हेतु जागरूक किया इसके साथ ही सभी को सुरक्षित रह कर देश की प्रगति में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। जम्मू स्थित प्लांट में भी सुरक्षा के सभी उपकरणों के साथ कार्य हेतु जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ,छात्र और कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी ग्रुप एचआर ,प्रशासन,विधि, सीएसआर,एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया। डॉ सुनील कुमार मिश्र ने बताया की चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव सभी कर्मचारियों,अधिकारियों के सुरक्षा के प्रति निर्देश देते रहते है और कहते है की उनके लिए सभी की सुरक्षा सर्वोपरि है उसके बाद उत्पादन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *