
रिपोर्ट : विकास पटेल
इलाज में लापरवाही की शिकायत पर जिला अस्पताल पहुँचे सदर विधयाक पंकज गुप्ता
इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर से फोन बोला था मै “विधायक बोल रहा हूँ , डॉक्टर ने कहा हां बताओ..
अभद्रता भरे शब्दों पर विधायक ने डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई
इलाज के दौरान बीमार के तीमारदार ने डॉक्टर पर लगाया आरोप कहा “जिनको वोट दिया उनको बुलाओ “
इलाज में लापरवाही कर मरीज को जबरन रिफर करने को लेकर भड़के सदर विधायक
सीएमएस को फोन कर मामले में बाहर के तीन डॉक्टरों टीम गठित कर रिफर मामले जाँच की करने को कहा.
अन्य वार्डों में जाकर जमकर फटकार लगाते दिखे विधायक,
मरीज बेड पर बिना चादर लेटे हुए दिखे भड़के विधायक
बिना इलाज जबरन रेफर करने को लेकर नाराज थे विधायक पंकज गुप्ता..