तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ में 16 महिलाओं और 10 बच्चों समेत कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। खचाखच भरी रैली में भीड़ बेकाबू हो गई और लोग बेहोश होने लगे, जिससे अभिनेता से नेता बने विजय को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई और भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए। फिलहाल, 51 लोगों का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है।
स्टालिन मैं भारी मन से उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने अपनी जान गँवाई है। मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा। घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा। मैंने उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जाँच आयोग के गठन का आदेश दिया है। जिला पुलिस ने टीवीके करूर के जिला सचिव मथियाझगन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एडीजीपी (कानून व्यवस्था) एस डेविडसन देवसिरवथम ने कहा कि 39 लोगों की जान चली गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रारंभिक जांच की जाएगी।
रैली क्यों
खुद को डीएमके के खिलाफ खड़ा कर रहे
विजय ने 2 फरवरी 2024 को टीवीके बनाई। विधानसभा चुनाव 2026 में उतरने की घोषणा की। इसके चलते राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं। इसका उद्देश्य जनता को पार्टी का एजेंडा, विचारधारा और सुधार योजनाएं समझाना है। वे खुद को सत्तारूढ़ डीएमके के सबसे बड़े विरोधी के रूप में पेश करना चाहते हैं। तमिलनाडु की राजनीति के कई बड़े चेहरे फिल्मी दुनिया से सियासत में आए। इनमें शिवाजी गणेशन, एमजी रामचंद्रन, जे. जयललिता, विजयकांत, कमल हासन, रजनीकांत (सक्रिय राजनीति से दूर), एसएस राजेन्द्रन प्रमुख हैं। इनमें विजय थलापथि नया नाम है।
भगदड़ की जांच के लिए कमिशन बना
चश्मदीदों ने कहा कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद ही भगदड़ मची, जिससे हालात बिगड़ गए। भगदड़ की जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस की अगुआई में आयोग बनाया गया सीएम स्टालिन ने कई मंत्रियों को इलाज की निगरानी में लगाया है। साथ ही उन्होंने आम जनता और डॉक्टरो से भी अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग दें, ताकि प्रभावित लोगों को तुरंत राहत मिल सके। विपक्षी एडीएमके ने भी हादसे पर दुख जताया है।