
गाजीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक अटल स्मृति संकलन अभियान के प्रथम चरण मे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, साहित्यकारों, चित्रकारों आदि के माध्यम से उनसे जुड़े संस्मरण, साहित्य, संवाद और चित्रों का संकलन किया जा रहा है,यह बात आज भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने बताई, उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई देश के महान नेता थे जिनके नेतृत्व मे देश की छवि विश्व पटल पर मजबूत हुई। अभियान के द्वितीय चरण मे 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच अटल विरासत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें संग्रहित पुण्य स्मृतियों को आम जनता के दर्शनार्थ भी रखा जाएगा। कृष्ण बिहारी राय ने बताया कि जिन लोगों से स्मृतियां संकलित की जाएगी उन लोगों को तथा उनके साथ उनके सानिध्य मे काम कर चुके लोगों का अभियान मे सम्मान भी किया जाएगा। कृष्ण बिहारी राय ने आह्वान करते हुए कहा कि अटल जी से जुड़े संस्मरण या धरोहर स्वरूप सामग्रियां हो उसे उपलब्ध कराने का कष्ट करें। अटल जी की कृतियां हमारी विरासत है, उन्होंने कहा कि अटल जी के सुशासन व्यवस्था से ही देश आगे बढ़ेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना साकार होगा ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर और जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद थे।




































































































































































































































































































































































































































