लखनऊ: आलमबाग बस अड्डे से मंगलवार देर रात ई-ऑटो से कमता के लिए निकली महिला को बदमाशों ने मलिहाबाद में ले जाकर उसी के दुपट्टे से गला कसकर मार डाला था। पुलिस ने बुधवार सुबह महिला का शव आम के बाग से बरामद किया था। मामले में पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर ने आलमबाग कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कपित गौतम, आलमबाग बस स्टैंड चौकी प्रभारी एसआई राम बहादुर, आलमबाग कोतवाली के नाइट अफसर कमरुज्मा, नाइट ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार व विजय पाल और मलिहाबाद की पीआरवी-4821 के कमांडर एसआई शिवनंदन सिंह व हेड कॉन्स्टेबल पंकज यादव को सस्पेंड कर दिया है। मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को आलमबाग कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है। मलिहाबाद में महिला की हत्या के मामले में पुलिस आयुक्त ने गुरुवार को आलमबाग कोतवाली प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। हत्यारों की तलाश में क्राइम ब्रांच के अलावा तीन जोन की स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। पश्चिमी जोन की भी तीन टीमें छानबीन कर रही हैं।

सूत्रों का कहना है कि अनहोनी का आभास होने पर महिला ने अपने भाई और भाभी को मंगलवार रात ऑटो से गूगल लोकेशन भेजी थी। भाई ने आलमबाग पुलिस को सूचना दी और गूगल लोकेशन भी शेयर की। पीआरवी को भी सूचना दी थी। गूगल लोकेशन मलिहाबाद की थी। आलमबाग कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने महिला को तलाशने के बजाय, उसके भाई को मलिहाबाद कोतवाली जाने की सलाह दी थी। परिवारीजनों का आरोप है कि पुलिस तुरंत तलाश करती तो महिला की जान बच सकती थी।

इस हत्या के मामले में आलमबाग कोतवाली प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और विभिन्न जोनों की स्पेशल टीमें तैनात की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *