मेरठ: भरी पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक, सात साल बाद बुलेट बाइक और एक लाख रुपये की मांग

डे नाईट न्यूज़ दहेज में बुलेट और एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। समझौते के लिए चल रही पंचायत में पति ने तीन तलाक दे दिया।

सात साल पहले हुआ था निकाह
लिसाडी गेट थानाक्षेत्र के लिसाड़ी गांव निवासी आयशा ने बताया कि उसका निकाह सात साल पहले खालिद निवासी हिंडन बालाजी विहार थाना साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद के साथ हुआ था। ससुराल वालों ने दहेज में एक लाख रुपये और बुलेट की मांग को लेकर उत्पी?न शुरू कर दिया था। कुछ समय पहले पति ने पिटाई कर घर से निकाल दिया था, तभी से वह मायके में रह रही थी।

एक लाख रुपये और बुलेट की मांग
शुक्रवार को आयशा के घर पर ही दोनों पक्षों की समझौते के लिए पंचायत चल रही थी। विवाहिता के पक्ष के लोगों ने एक लाख रुपये और बुलेट देने में असमर्था जताई तो पति ने भरी पंचायत में तीन तलाक दे दिया। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच पति भाग गया। विवाहिता शनिवार को स्वजन संग लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

Back to top button