मेरठ: डिलीवरी के लिए पहुंचीं 80 महिलाएं निकलीं HIV पाजिटिव, 35 ने बच्चों को भी दे दिया जन्म

डे नाईट न्यूज़ यहां स्वास्थ्य सेवाओं को धत्ता बताने वाली एक घटना ने सबको हैरान कर दिया है। घटना गर्भवती महिलाओं को लेकर है। यहां लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के लिए आई 60 से 80 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। इस आंकड़े ने सुरक्षित याैन संबंधों के जागरूकता अभियान को तार तार कर दिया है। वैसे मेरठ मेडिकल कॉलेज और जिला स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर बनाए हुए है।

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर की एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई कि अस्पताल में प्रसव के लिए आई 81 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि हुई थी, इन 81 एचआईवी पॉजिटिव महिलाओं में से कम से कम 35 प्रभावित महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी महिलाओं का इलाज चल रहा है, उन्हें दवाई दी जा रही है। ये आंकड़ा 16 माह का है और इस आंकड़े के बाद अब अन्य केसों की पड़ताल की जा रही है।

Back to top button