कानपुर: शादी समारोह में विवाद के बाद फोटोग्राफर की पीट-पीटकर हत्या, शक के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

डे नाईट न्यूज़ बिल्हौर कस्बे के लक्ष्मीबाई नगर मोहल्ला निवासी बालकृष्ण कुशवाहा की बेटी काजल की शादी रावतपुर निवासी श्री राम के पुत्र मनीष के साथ तय हुई थी। सोमवार देर रात कस्बा स्थित अर्पित गेस्ट हाउस में उसकी बारात आई थी। बारात आने के बाद विवाह की रस्में निभाई जा रही थीं। द्वारचार की रस्म के बाद कुछ बारातियों और जनातियों के बीच डीजे पर डांस को लेकर अचानक विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लोगों ने इसमें रावतपुर गांव निवासी फोटोग्राफर मुनि कुशवाहा को बुरी तरह पीटा जिससे वो मरणासन्न हो गया।

घटना के बाद दूल्हा पक्ष के कुछ लोगों को छोड़कर सभी बाराती घायल बाराती को  साथ में लेकर वापस चले गए और घायल बाराती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान घायल मुनि कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। एडीसीपी लखन यादव ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है और बारात के दौरान की सीसीटीवी फुटेज खगांली जा रही है।

Back to top button