कृष्णानगर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया एक फर्जी दरोगा।

K.K.Shukla-Crime Reporter

“फटा पोस्टर निकला हीरो” फिल्म तो आपने देखा ही होगा।

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के भोलाखेड़ा में लखनऊ साइबर सेल हजरतगंज की टीम के हत्थे चढ़ा एक फर्जी दारोगा, जिसे कृष्णानगर थाने में ले जाकर की जा रही है पूछताछ।

हजरतगंज साइबर सेल द्वारा पकड़ा गया सत्यम तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी नाम का फर्जी दरोगा मूलतः आजमगढ़ जिले का निवासी बताया जा रहा है। जो कृष्णानगर थाना क्षेत्र के भोला खेड़ा में किराए के कमरे में रह रहा था।

दरोगा की वर्दी में वह आस पड़ोस में अपना रुतबा बनाए हुए था और लोग उसे असली दरोगा समझ रहे थे।

फर्जी दरोगा बनकर वह ठगी का खेल खेल रहा था जिसकी शिकायत हजरतगंज साइबर सेल में दर्ज थी।

इसी क्रम में हजरतगंज साइबर सेल की टीम ने उसे ट्रेस कर आज शाम भोला खेड़ा से पकड़ लिया।

मजे की बात तो यह है कि जब पुलिस की टीम उसे पकड़ने उसके कमरे पर पहुंची तो उसने पुलिस टीम को अदब में लेने की कोशिश भी की ।

बताया जा रहा है कि फर्जी दरोगा सत्यम तिवारी इससे पहले बरेली से जेल भी जा चुका है।

फिलहाल कृष्णानगर थाने में साइबर सेल एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए फर्जी दरोगा से पूछताछ जारी है।

Back to top button