01 अक्टूबर 2025 से आधार कार्ड में नाम, लिंग, जन्म तिथि और पते में संशोधन करवाने की फीस 50 रुपये से बढ़कर 75 रुपये हो गई है।

आधार अपडेट के बढ़ गए चार्ज
अब आधार कार्ड अपडेट करवाना महंगा हो गया है।
UIDAI ने शुल्क बढ़ा दिए हैं पहले जिन सेवाओं के लिए ₹50 या ₹100 देने पड़ते थे, अब उनके लिए ₹75 और ₹125 देने होंगे
हालांकि कुछ एज ग्रुप को राहत भी दी गई है
5 साल से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों/किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेट एक बार फ्री रहेगा।
इसके अलावा 7 से 15 साल के बच्चों के लिए 2026 तक बायोमेट्रिक अपडेट का चार्ज नहीं लगेगा।