अरुण कुमार शर्मा सिधौली कोतवाली अंतर्गत चौड़िया पुलिस चौकी इंचार्ज!जिन्हें 10 हजार रुपये की घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रँगे हाथो पकड़ा है!

सीतापुर की सिधौली कोतवाली में तैनात एक दरोगा को मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दरोगा ने एक मामले को सुलझाने के लिए। दस हजार रुपये की मांग की थी। टीम ने अटरिया थाने में केस दर्ज कराया है।सिधौली के हरदोइया गांव निवासी पंकज सिंह के अनुसार उन्होंने सरवा निवासी एक युवक के खिलाफ आईजीआरएस की थी। इस पर सिधौली कोतवाली के हल्का नंबर पांच में तैनात दरोगा अरुण कुमार शर्मा ने हीला हवाली शुरू कर दी। उन्होंने कुछ दिन का समय मांगा। इसी बीच दरोगा ने पीड़ित से वर्दी बनवाने के नाम पर एक हजार रुपये ऑनलाइन डलवा लिए थे। यह रुपये वर्दी वाले के खाते में डाले गए। कुछ दिन बाद दरोगा ने उन पर ही केस दर्ज कर दिया।आरोप है कि दरोगा ने मामले को सुलझाने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग शुरू कर दी। इसकी शिकायत पंकज ने एंटी करप्शन टीम से की। मंगलवार दोपहर पीड़ित क्षेत्र में स्थित चौड़िया पुल के पास पहुंचे । वहां पीड़ित से दरोगा अरुण शर्मा ने दस हजार रुपये ले लिए।

Report By Rajpal Rajvanshi (Bureau Chief)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *