उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ नीरज बोरा जी द्वारा उत्सव के पूजा मंडप में पांच फीट अगरबत्ती को मां के सामने प्रज्वलित किया


आज उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ नीरज बोरा जी द्वारा उत्सव के पूजा मंडप में पांच फीट अगरबत्ती को मां के सामने प्रज्वलित किया गया । विधायक जी द्वारा चंडी के कलश की स्थापना की गई । उत्सव द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
राकेश पाण्डेय (मीडिया सेल)