प्रेस विज्ञप्ति………..
दिनांकः 27.09.2025

श्री श्री दुर्गोत्सव-2025 के क्रम में महोत्सव का आयोजन रामकृष्ण मठ, निराला नगर, लखनऊ।

लखनऊ।

प्रथम दिन – मुख्य आर्कषण

रामकृष्ण मठ, निराला नगर लखनऊ अपनी प्राचीन परमपरा के अन्तर्गत अपने वृहद प्रांगण में छः दिवसीय श्री श्री दुर्गा पूजनोत्सव का आयोजन दिनांक 27 सितम्बर, 2025 दिन शनिवार से दिनांक 02 अक्टूबर, 2025 दिन गुरूवार तक पारम्परिक धार्मिक रीतिरिवाजों के अनुसार मनाया जा रहा है इस पूजनोत्सव से जुडे समस्त कार्यक्रम हमारे आधिकारिक यूट्यूब चैनेल : ‘रामकृष्ण मठ, लखनऊ’ के माध्यम से प्रसारित भी किया जा रहा है।

पूजा के उद्घाटन के प्रथम दिन शनिवार, दिनांक 27 सितम्बर, 2025 को सुबह 4.30 बजे मंगल आरती के पश्चात प्रातः 7ः15 बजे स्वामी मुक्तिनाथानंन्दजी महाराज द्वारा एक धार्मिक सत्प्रसंग (ऑनलाइन) प्रवचन दिया गया।

शाम 6ः30 बजे से बोधन का आयोजन किया गया। विशाल दुर्गा मंडप की सुन्दरता देखते ही बन रही है जिसमें माँ की प्रतिमा व मंडप को बडे़ ही भव्यता के साथ फूलों व अन्य सामग्रियों के उपयोग से खूबसूरती से सजाया गया है। जिससे प्रांगण में एक जबरदस्त धार्मिक माहौल की सुखद अनूभूति हो रही है।
बोधन एक ऐसा धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें देवता का स्वागत समारोह या यू कहे कि एक तरह से देवी की प्रतिमा में उनका आहवाह्न करने की क्रिया होती है जिसमे देवी दुर्गा अपने पूरे परिवार जिसमें उनकी दो बेटियां, देवी लक्ष्मी और सरस्वती, क्रमशः धन और ज्ञान की देवी, साथ ही साथ उनके दो बेटे गणेश और कार्तिक सफलता और शक्ति के देवता हैं। पंचमी की संध्या पर देवी जी का बोधन (आवाहन) नौ प्रकार के पौधों से किया गया यथा : केला, काला घुईयॉ, हल्दी, जयन्ती, मन घुईयॉ, अशोक, धान, अनार एवं बेल इत्यादि।

बोधन का पूजन रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, मायलापुर, चेन्नई के स्वामी सत्यविदानन्दजी की देखरेख में तथा रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन, सिकरा-कुलिग्रम के ब्रह्मचारी हीमाद्री द्वारा पूजा की गई। जिसमें सपरिवार देवी दूर्गा को अनुष्ठानिक स्वागत हुआ। पूजा के प्रांगण में अनेक श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।

अपरान्ह 4:00 बजे त्रिवेणी नगर, लखनऊ की 10 साल की अदभुत बालिका अर्यमा शुक्ला जो सिटी मांटेसरी स्कूल, अलीगंज की छात्रा है, द्वारा चण्डी पाठ हुआ जिसे सुनकर लोग दंग रह गये। खास बात यह है कि वह चण्डी पाठ, मंत्र और स्तोत्र बिना पुस्तक देखे ही सुनाती हैं।

रामकृष्ण मठ, लखनऊ के सन्यासी एवं भक्तों द्वारा प्राचीन परम्परा के अनुसार आगमणि गीत समूह में रामकृष्ण मठ, लखनऊ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराजध् के नेतृत्व में रामकृष्ण मठ, लखनऊ के सन्यासीवृन्द व ब्रह्मचारियों द्वारा प्रस्तुति दी गयी। देवी की सजावट व पुष्पाहार आदि कलकत्ता से आए भक्तों ने किया। देवी पूजा के साथ-साथ पूजा के अधिष्ठातृ देवता श्री श्री नारायण को शालीग्राम शिला के माध्यम से आराधना किया गया। पूजा के उपरान्त उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

पूजा को जारी रखने के लिए आवश्यक तैयारी रविवार, 28 सितम्बर, 2025 को सुबह 6ः15 बजे से की गई है, जहां षष्ठी पूजा आध्यात्मिक निषेधाज्ञा के अनुसार शुरू होगी और षष्ठ्यादि कल्पारम्भ पूजा, चण्डी (चण्डी पाठ), आमन्त्रण एवं अधिवास एवं आगमणि गीत होगा।

(स्वामी मुक्तिनाथानन्द)
अध्यक्ष
रामकृष्ण मठ, लखनऊ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *