मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत थानो पर आयोजित

Rajpal Rajvanshi (Bureau Chief)

थाना समाधान दिवस के अवसर पर बेटियों ने कमान संभालीसीतापुर-पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत थानो पर आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर बेटियों ने कमान संभाली।इस क्रम में थाना मिश्रिख पर एक दिन के लिए चन्द्रभगवान लॉ कालेज मिश्रित में पढ़ने वाली एल०एल०बी० की छात्रा कु० ज्योत्सना मौर्या पुत्री गणेश प्रसाद मौर्या नि० ग्राम लोकनापुर थाना मिश्रित जनपद सीतापुर को थाना प्रभारी, सीनियर्स रेडियण्ट एकेडमी मिश्रित की 12वीं. की छात्रा कु० कृत्या शुक्ला पुत्री विजयेन्द्र शुक्ला नि० मो० चन्दूपुर कस्बा व थाना मिश्रित जनपद सीतापुर को द्वितीय अधिकारी तथा महिला पंचायत सहायक कु० रिमझिम शर्मा पुत्री राजकुमार नि० ग्राम शिवथान थाना मिश्रित जनपद सीतापुर को मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी नियुक्त किया गया।थाना प्रभारी कु० ज्योत्सना मौर्या तथा द्वितीय अधिकारी कु० कृत्या शुक्ला द्वारा समाधान/थाना दिवस के दौरान आने वाले शिकायतकर्ताओ/आगन्तुकगण की समस्या सुनी गई तथा आवश्यक निर्णय लेते हुए समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया गया तथा उनके द्वारा थाना परिसर स्थित कार्यालय, सी०सी०टी०एन०एस कार्यालय, हवालात तथा मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण भी किया गया।मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी कु० रिमझिम शर्मा द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र में आने वाली महिला शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुना गया तथा उनकी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया गया।इस दौरान राजकीय कन्या इण्टर कालेज कस्बा मिश्रित, चन्द्रभगवान लॉ कालेज नहर चौराहा कस्बा मिश्रित तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा थाना परिसर स्थित कार्यालय, सी०सी०टी०एन०एस कार्यालय, हवालात तथा मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण भी किया गया, जिनको पुलिस के द्वारा नित्य किये गये कार्यों के बारें में जानकारी दी गई तथा महिला संबधी अपराधो तथा साइबर अपराधो के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।इस मौके पर थाना मिश्रित के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह, अपराध निरीक्षक/मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी श्री अखिलेश कुमार यादव, मिशन शक्ति केन्द्र उ0नि0 करतार सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा आंट उ0नि0 श्री गुड्डू राम, मिशन शक्ति केन्द्र कर्मचारी म०का० पूजा चौहान, म०का० पूजा यादव, म०का० प्रियंका सिंह, मुख्य आरक्षी राजकेश्वर, का० सुरेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *