उत्सव द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के पंडाल में चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा संपन्न हुई।

उत्सव द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के पंडाल का पूजन सेक्टर ई अलीगंज के कमर्शियल ग्राउंड में संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना की गयी. मां की पूजा से मनोकामना पूरी होती है. कुष्मांडा की पूजा उड़हुल के पीले फूल, तुलसी के पते एवं फल का भोग लगाया गया. शहर के विद्यापीठ चौक, थाना चौक, छोटी दुर्गा स्थान, पचना रोड, पंजाबी मोहल्ला, दालपट्टी, बाजार समिति एवं कवैया थाना के सामने पूरे दिन दुर्गा चालीसा का मंत्रोच्चारण होते रहा. जिससे कि लोग भक्ति के रस में डूब रहे चौथे दिन पूजा अर्चना को लेकर भी भक्तों की भीड़ लगी रहीकल षष्ठी के कलश की स्थापना प्रात की जाएगी। पश्चिम बंगाल के तारापीठ के पुजारी संजय मुखर्जी द्वारा पूजा संपादित कराई गई। जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ ने दर्शन किए।राकेश पाण्डेय (मीडिया सेल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *