मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मिशन शक्ति टीम के साथ शहर क्षेत्र के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं से किया गया “शक्ति संवाद


बांदा -महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 23.09.2025 को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं के साथ “शक्ति संवाद” किया गया । इस दौरान छात्राओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सुरक्षा संबंधी प्रावधानों एवं महिला हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से जोड़ते हुए जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया । कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस की विभिन्न पहलों के बारे में प्रश्न पूछा गया जिसके संबंध में मिशन शक्ति टीम द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी तथा पम्प्लेट भी वितरित किए गये । छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े सभी कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई ।
शक्ति संवाद के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता, थानाध्यक्ष महिला मोनी निषाद सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं तथा कोतवाली नगर एवं महिला थाना की मिशन शक्ति टीम उपस्थित रहे ।
Reporter – Dinesh Singh Banda