Nitu Singh – Bureau Report

अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के फरार आरोपी मोहम्मद सिराज उर्फ पप्पू पर न्यायालय के आदेश पर चला हंटर
गैंगस्टर एक्ट के तहत चल व अचल संपत्तियो हुई कुर्क
हत्या के दो हत्या के प्रयास के चार मुकदमो समेत कुल 21 मुकदमों में आरोपी है मोहम्मद सिराज उर्फ पप्पू
एक फॉर्च्यूनर दो स्कॉर्पियो एक ट्रैक्टर एक ट्राली व एक मोटरसाइकिल पुलिस ने किया जप्त
सवा चार करोड़ कीमत की भू संपत्तियों को भी न्यायालय के निर्देश पर किया गया कुर्क
वही गुंडा अधिनियम के तहत मोनू वर्मा उर्फ विवेक वर्मा पुत्र बंशीधर वर्मा पर भी जिला बदर की हुई कार्यवाही
मुनिराज व मुनीराम निषाद हुए जिला बदर
बीते एक दशक से अपराध की दुनिया में उतरे मोहम्मद सिराज उर्फ पप्पू बन चुका है पुलिस के गले की फांस
21 मुकदमों के आरोपी मोहम्मद सिराजुल पप्पू की पुलिस कर रही तलाश
भाजपा के बड़े नेताओं से बताए गए उसके संबंध…