अवगत कराना है किफ्लिप्कार्ट की वेंडर कंपनी स्टारटेक से करोडो की ठगी करने के सम्बन्ध मेंविकासअहलावत (प्रशासनएवंसुविधा) एजिसकस्टमरसपोर्टसर्विसेजप्राइवेटलिमिटेड द्वारादिनाँक22.11.2024 को थाना स्थानीय पर अपराध संख्या- 196/2024 धारा 111(2)(2), 318(4) BNS &43/66Cआईटी एक्टपंजीकृत कराया गया । उक्त अभियोग के अनावरण हेतुश्रीमान् पुलिस आयुक्त लखनऊ का आदेश हुआश्रीमान् संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), श्रीमान् सहायक पुलिस उपायुक्तगोमतीनगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना लखनऊ प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में घटना के अनवारण हेतुटीम गठित की गयी ।
उपरोक्त टीम द्वारा घटना के अनवारण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घटना को अंजाम देने वाले मुख्य साइबर अपराधी राहुल जोनवाल को दिनांक 29-01-2025 को अजमेर, राजस्थान से गिरफ्तार किया |
अपराध करने का तरीकाः
साइबर अपराधी द्वारा स्टारटेक कम्पनी मे कस्टमर सपोर्ट एक्सीक्युटिव के पद पर वर्क फ्रोम होम के माध्यम से अजमेर मे अपने घर पर रहकर कार्य कर रहा था | कम्पनी द्वारा दो पोर्टल दिये गये थे जिसमे एक फ्लिपकार्ट स्मार्ट असिस्ट और दुसरा ई-कार्टकन्सोल को नाम से था, स्मार्ट असिस्ट पर कस्टमर सपोर्ट के लिए कस्टमरो की काल आती थी जिसमे उनकी आडर हिस्ट्री, पैमेंटरिलेटिडडिटेल, प्रोडक्ट रिटर्न व केंसल कि डिटेल दिखाई देती थी जिससे कस्टमरो की समस्या का समाधात किया जाता था । दूसरा पोर्टल ई-कार्टकन्सोल पर सभी डिलिवरी से सम्बंधित जानकारी प्रदर्सित होती थी | इसी पोर्टल के डेशबोर्ड में आरटीओ(रिटर्न टूऔरिजन) का ओपशन होता था जिससे ओर्डरकैंशल किया जा सकता था इसी ओपशन का दुरूपयोग कर साइबर अपराधी द्वारा अपने सथियो के साथ मिलकर माह जून से अगस्त के मध्य तक विभिन्न फ्लिपकार्ट अकाउंट से आर्डर कराये और जिस दिन आर्डर करा हुआ प्रोडक्ट आउट फोरडिलिवरी होता था तो मैं आर्डर आईडी के माध्यम से ई-कार्टकन्सोल पर आरटीऔ मार्क कर देता था लेकिन आरटीऔ का स्टेटस के अपडेट होने में 24 घण्टे लग जाते थे जिससे प्रोडक्ट डिलिवर भी हो जाता था और प्रोडक्ट का पैसा भी रिफण्ड हो जाता था। इसी तरीके से साइबर अपराधी द्वारालगभग 01 करोड़ के 149 प्रोडक्ट जिसमेआईफ़ोन, सैमसंग के प्रीमियम फोन, टेब, लैपटॉप व अन्य प्रोडक्ट मंगाये और उन्हें लोकल मार्किटोमेब्रोकर के माध्यम से बिकवाये तथा कुछ प्रोडक्ट डिलरो के माध्यम से नेपाल भिजवादिये |
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- राहुल जोनवाल पुत्र कमलेश निवासी 834/28, धान नाडी,नयी बस्ती, थाना अलवर गेट, जनपद अजमेर, राजस्थान, उम्र25 वर्ष |
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
- 01 अदद मोबाइल फ़ोन |
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
- प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना लखनऊ ।
- उ0नि0 प्रशांत रघुवंशी साइबर क्राइम थाना लखनऊ।
- का0 विवेक कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना लखनऊ |
- का0 धनीश यादव, साइबर क्राइम थाना लखनऊ ।
- का0 संजय कुमार, साइबर क्राइम थाना लखनऊ।