सिविल लाइंस में बिहारी भवन में लगी आग

कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप में रखा लाखों का सामान खाक

प्रयागराज  : सिविल लाइंस स्थित नवाब युसुफ रोड पर बनी बहुमंजिला इमारत में बुधवार को अचानक धुआं उठने लगा। कुछ देर के बाद भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। आग लगने के बाद बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। जिसके बड़ कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन आग से लाखों रुपये सामान जलकर राख हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस के बिहारी भवन में बारा के भेलाव गांव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह की कंप्यूटर एसेसरीज और रिपेयरिंग की दुकान हैं। ज्ञानेंद्र मंगलवार की रात करीब 9 बजे के आसपास दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह करीब 10 बजे आसपास के दुकानदारों ने भवन के दूसरी मंजिल से धुंआ उठने की जानकारी ज्ञानेंद्र को दी। जिसके बाद ज्ञानेन्द्र भागते हुए पहुंचे।  दुकान से धुएं निकल रहा था। दुकान का शटर बंद था। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। ज्ञानेंद्र ने अतरसुइया निवासी दुकान पर काम करने वाले मिस्त्री आनंद श्रीवास्तव के पास फोन कर दुकान पर बुलाया। आनंद श्रीवास्तव दुकान पर पहुंचे तो सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आनंद ने बताया कि उनकी दुकान में कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू समेत अन्य कंप्यूटर से जुड़ी चीजों की रिपेयरिंग होती थी। आग से करीब 20 लाख रुपये के नुकसान होने की बात बताई है। आग लगने का कारण भी शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Back to top button