प्रिंट मीडिया एवं विकसित भारत @ 2047 विषय पर प्रपत्र वाचन आयोजित

जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज मैं आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता

प्रयागराज : जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा “विकसित भारत @ 2047 के परिपेक्ष्य में राष्ट्र निर्माण हेतु प्रिंट मीडिया की भूमिका” विषय पर अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्राचार्या डॉ दीपशिखा बनर्जी के स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अनुज कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता के विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, एस एस खन्ना डिग्री कॉलेज, ईश्वर सरन डिग्री कॉलेज, सी एम पी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एस एस खन्ना डिग्री कॉलेज की दिव्यांशी श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की मुस्कान सिंह, तृतीय पुरस्कार आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की आकांक्षा पांडेय को मिला। एस एस खन्ना डिग्री कॉलेज की अर्पिता कुमारी, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की शगुन वर्मा व जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रतिभा बिंद को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचीन इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुषमा श्रीवास्तव, अर्थशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिखा दीक्षित तथा राजनीतिशास्त्र विभाग की डॉ कस्तूरी भारद्वाज ने निभाई। कार्यक्रम में संचालक की भूमिका शिखा वर्मा तथा ज्योत्सना तिवारी ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ शालिनी सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ ऐश्वर्य सिंह आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Back to top button