क्रिकेट में विशेष योगदान के लिए आरपी भटनागर सम्मानित

प्रयागराज : इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक आरपी भटनागर को क्रिकेट में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया।

करैलाबाग स्थित बेनहर स्कूल एंड कॉलेज में रविवार इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी की पुस्तक ‘21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-दो’ का विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान ने शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार प्रताप सोमवंशी और डॉ. राजीव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अघ्यक्षता पद्मश्री डॉ. राज बवेजा ने की। आरपी भटनागर ने मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में कई वर्षों तक अखिल भारतीय लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट टूर्नामेंट और अखिल भारतीय जस्टिस एसएन द्विवेदी क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में देश के दिग्गज क्रिकेटरों ने भागीदारी की। एजीयूपी से सेवानिवृत्त होने वाले आरपी भटनागर यूपी रणजी टीम के सदस्य और पांच वर्ष तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता भी रहे।

Back to top button