ट्रेनी उपनिरीक्षकों का भ्रमण स्थानीय लोगों और विभागों के लिए बना कौतूहल का विषय 

सुल्तानपुर  : शहर की सड़कों पर ट्रेनी उप निरीक्षक ट्रेनिंग के लिए पीटीएस से निकले।कलेक्ट्रेट समेत मुख्य मार्ग और विभागों का ट्रेनी उपनिरीक्षकों ने भ्रमण किया। ट्रेनी उपनिरीक्षकों का भ्रमण स्थानीय लोगों और विभागों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।

बता दें कि पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय अमहट सुल्तानपुर में प्रशिक्षण ले रहे 628 प्रशिक्षणर्थियों का नौ दिवसीय व्यावहारिक ट्रेनिंग कार्यक्रम आज चला। जेल, रेलवे पुलिस, कचहरी, अभियोजन, पुलिस अधीक्षक ऑफिस, जिलाधिकारी ऑफिस आदि जगहों पर ये कार्यक्रम हुआ है। जहां पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण ब्रजेश मिश्र ने बताया कि सभी प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की व्यावहारिक ट्रेनिंग उनके पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न कार्यालयों में कराई जा रही है। उन कार्यालयों के कार्यों के बारे में भी बताया जा रहा है। इससे प्रशिक्षु उपनिरीक्षक पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Back to top button