रतलाम: रंगारंग श्री श्याम फाग यात्रा निकली, पुष्पों से खेली गई होली

डे नाईट न्यूज़ नगर में फाग उत्सव तथा फाग यात्रा का दौर चल रहा है। फाग सुदी एकादशी 3 मार्च शुक्रवार को सुबह गोपाल जी का बड़ा मंदिर माणक चौक से रंगारंग श्री श्याम फाग यात्रा का निकली।

फाग यात्रा का आकर्षण का केंद्र खाटू श्याम जी का भव्य आकर्षक फुल बंगला रही।रास कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी। घोड़े, बैंड बाजे तथा सुसज्जित शोभायात्रा निकली। इस दौरान पुष्पों की सुंदर होली खेली गई तथा रंगोलियां सजाई गई । फाग यात्रा गोपाल जी का बड़ा मंदिर से शुरू होकर चौमुखी पुल, चांदनी चौक, तोपखाना, रानी जी का मंदिर, रंगीला राजस्थान दो बत्ती, रेलवे कॉलोनी होते हुए बांगरोद के खाटू श्याम जी मंदिर पहुुंच। यात्रा का रास्ते में जगह-जगह जमकर स्वागत किया गया।

यात्रा संयोजक सीए चंद्र भूषण रावत, बिना रावत, नवीन रावत, अशोक शिवानी, सुनील सारस्वत, सुनील शिवानी, राजेश खाबिया, चंद्र प्रकाश सोनी, शरद सोनी, मयूर सोनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट गोपाल अग्रवाल, मुरली खंडेलवाल, जितेंद्र कासवा, धीरेंद्र भारतीय, विशाल शर्मा एवं श्याम प्रेमी मित्र मंडल फाग यात्रा में शामिल हुए।

Back to top button