इंदौर: जिला प्रशासन के अमले ने 15 पट्टेदारों की दो करोड़ 80 लाख रुपये मूल्य की जमीन पर दिलाया कब्जा

डे नाईट न्यूज़  इंदौर जिले में भू-माफियाओं तथा शासकीय ओर अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के विरुद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में गत दिवस जिला प्रशासन के अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देपालपुर विकासखंड के ग्राम काकवा में 15 पट्टेदारों की भूमि को दबंगों से मुक्त कराया गया है।

लगभग 12500 हेक्टेयर भूमि का कब्जा अतिक्रमण मुक्त कराकर पट्टेदारों को कब्जा सौंपा गया है। इस भूमि की कीमत लगभग दो करोड़ 80 लाख रुपये है। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि यह कार्रवाई देपालपुर के एसडीएम रवि वर्मा, तहसीलदार भास्कर गाचले द्वारा राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ की गई। बताया गया कि शासकीय पट्टेदार श्रवण पिता राकेश, सीतारामपिता किशन, संतोष पिता रतन, अर्जुन पिता नाथु, हुकुम पिता बुधाजी, मदन पिता उमरा, भंवर पिता मलय, मायाबाई पति अंबाराम, विकास पिता शंकर, कलाबाई पति मोतीराम को ग्राम काकवा तहसील देपालपुर स्थित भूमि सर्वे नंबर 242 पर शासकीय पट्टे दिये गए थे, जिस पर रतन पिता मांगीलाल, हुकुम पिता मांगीलाल, बाबुसिंह पिता मांगीलाल द्वारा पट्टेदारों की भूमि पर दबंगता से कब्जा कर उन्हें बेदखल कर दिया गया था।

उपरोक्त आदेशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त कार्रवाई की गई। ग्राम काकवा में मौके पर 15 पट्टेदारों को दबंगों के कब्जे से छुड़वाकर लगभग 12500 हेक्टेयर भूमि का कब्जा अतिक्रमण हटवाकर दिया गया। जिसकी भूमि की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ अस्सी लाख होती है।

Back to top button