डे नाईट न्यूज़ पूरा मामला जनपद संत कबीर नगर के खलिला बाद शहर स्थित सिटी अस्पताल का हैं जंहा खली सिलेंडर के सहारे डॉक्टर मरीज़ कोको ऑक्सीजन देते रहे जिससे महिला मरीज़ की मौत हो गयी, आखिर कब तक चलता रहेगा लापरवाही से इस तरह मौत का खेल, कार्रवाई न होने से हॉस्पिटल संचालकों के हौसले बुलंद हैं।
- मृतिका की माँ बोली- बेटी तड़पती रही, 10 बार बुलाने पर 1 बार देखने आते थे डॉक्टर।
- पीड़ित ने 112 पर पुलिस से मांगी सहायता, सूचना पर अस्पताल पर पहुंची पुलिस फ़ोर्स ने 2 घंटे तक समझौता होने का करती रही इंतजार।
- इसके पहले भी लापरवाही से हो चुकी हैं एक की मौत, सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं की कार्रवाई।
- पैसे के लिए शव को जबरदस्ती रोके रहें सिटी हॉस्पिटल के कर्मी, बेटी की मौत के बाद समझौता करने का बनाया जा रहा है दबाव।