
डे नाईट न्यूज़ परिवहन निगम राप्ती नगर डिपो गोरखपुर क्षेत्र ने बस चालकों की भर्ती का एलान किया है। 22 फरवरी यानी कल ख़लीलाबाद स्थित शिवाय होटल में सुबह 9:00 बजे से 2 बजे तक ड्राइवरों की भर्ती होनी है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिसमे योग्यता अनुसार भर्ती की जायेगी। वही बस चालक पद के अभ्यर्थियों को आठवीं पास और भारी वाहन चलाने के लाइसेंस समेत 02 वर्ष का अनुभव तथा अभ्यर्थी का कद 05 फिट 3 इंच निर्धारित किया गया है। जिन अभ्यर्थियों में उपरोक्त योग्यता हो वही इस पद के लिए आवेदन कर सकतें हैं इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो टेस्ट स्थल पर लेकर उपस्थित हो जहां उनसे रोडवेज की बस चलवा कर उनका रोड टेस्ट लिया जाएगा!
यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंक अशोक कुमार सिंह ने दी। इच्छुक अभ्यर्थी 8299534617, 9453005887 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।।