डे नाईट न्यूज़ नगर निकाय चुनाव की तैयारी बैठक के कड़ी में संगठन विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी सोनभद्र ने नगर पंचायत अनपरा में स्थानीय नागरिक व कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला प्रभारी सुरेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए आम जनता से डोर टू डोर संपर्क करने के लिए कहा। जिलाप्रभारी ने आपसी सहमति से संतोष त्यागी को अनपरा नगर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई, वहीँ पिपरी नगर पंचायत की जिम्मेदारी हरिनाथ खरवार’ को दी गई, साथ ही रेणुकूट के नगर पंचायत प्रभारी की जिम्मेदारी ’तौकीर अहमद खान को दी गई।
जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को कहा लोगों की समस्याओं को उठाने और उसके निस्तारण करने का प्रयास करें। जिसे लोगों के बीच पार्टी की पैठ बन सके। अन्य वक्ताओं में जिला महासचिव श्रवण कुमार, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल। जिलाध्यक्ष प्रकाश चैरसिया ने भी अपने विचार रखे। साथ ही प्रदेश प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह के निर्देश में कानपुर देहात योगी मोदी सरकार के निर्दयी प्रशासन द्वारा दीक्षित परिवार के माँ बेटी की हुई नृशन्स हत्या और घर तोड़े जाने के विरोध में विध्वंसकारी बुलडोजर का प्रतिकात्मक दहन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्रमशः नगर अध्यक्ष मनमोहन बैसवार, तौकीर अहमद खान जी ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष तौकीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष हरिनाथ खरवार, जिला सचिव अंजनी कुशवाहा, शुभम कुमार, नितेश कुमार, नजमा बेगम, अभी कुमार, नितीश कुमार, पियूष दुबे, विनोद शर्मा, बद्रीनाथ, रहमान अली, नवीन, सरताज आदि।