11 हजार वोल्टेज की लाइन और लकड़ी का स्टैंड,दे रहा खतरे को दावत

गाजीपुर।सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद बिजली विभाग लापरवाही करने से बाज नही आ रहा है।मामला शहीद वीर अब्दुल हमीद के गाँव धामूपुर का है जहाँ 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजरती है बिजली के खंभे पर लकड़ी का स्टैंड लगा है जो खतरे को दावत दे रहा है।गाँव के दलित बस्ती को जोड़ने वाले इस खंभे से 400 मीटर तक खतरा बराबर बना रहता है।तार के नीचे गाँव की महिलाएं,पुरुष रोजाना सुबह शाम शौच के लिए जाती रहती है।जिससे खतरे का अंदेशा बराबर बना रहता है।यह समस्या विगत सालों से ऐसे ही बनी हुई है लेकिन विभाग इसकी सुधि नही ले रहा है।गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता अनिकेत चौहान ने ट्वीट के माध्यम से जिलाधिकारी गाजीपुर और मुख्यमंत्री योगिआदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराया है।ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही है अन्यथा ग्रामीण जिलामुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।ग्रामीणों में गुड्डू यादव,अच्छे कनौजिया, सांता यादव,श्याम लाल यादव,रंजीत कनौजिया,राजू एंव सामाजिक कार्यकर्ता अनिकेत चौहान ने ध्यान आकृष्ट कराया है।

Back to top button