गाजीपुर।जिले के धार्मिक और पौराणिक स्थल भगवान शंकर की पावन नगरी महाहर धाम पर महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी।जनपद के अलग अलग क्षेत्रो से लाखो की संख्या में दर्शनार्थी शिवरात्रि के अवसर पर पूजा पाठ करने महाहरधाम पहुँचे।इस दौरान हर हर महादेव और घंट घड़ियाल की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।हर कोई भक्त भगवान शंकर के दर्शन करने को आतुर था।इस दौरान मंदिर समिति एंव पुलिस प्रसाशन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे,किसी को कोई दर्शन करने में कोई दिक्कत परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह वालेंटियर, पुलिस टीम मुस्तैद थी।मंदिर के गर्भ गृह में भी वालेंटियर के साथ महिला,पुरुष पुलिस टीम मौजूद रही।
शनिवार की भोर से ही दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ महाहरधाम पहुचने लगी थी जो देर शाम तक जारी रहा।बता दे कि महाहरधाम भगवान शंकर जी का पावन धाम है।जहाँ महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिनों तक भव्य मेले का आयोजन भी होता है।जिसमे दूर दराज से महिलाएं पुरुष मेले में पहुँचते है।