संतकबीरनगर: पीड़ित किसान नेता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस अधीक्षक से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग

डे नाईट न्यूज़ क्षेत्र पंचायत सेमरियावां बैठक से वापस लौट रहे बीडीसी सदस्य व भारतीय किसान यूनियन के महासचिव की अपहरण कर पिटाई का मामला तूल पकड़ चुका है भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप आरोपीयों पर कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य व भारतीय किसान यूनियन सेमरियावा महासचिव के अपहरण कर पिटाई करने का मामला जनपद में तूल पकड़ चुका है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के सदस्यों ने पीड़ित फूलचंद पटेल के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा और आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जल्द कार्रवाई न होने पर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है आपको बताते चलें कि पूरा मामला संतकबीरनगर जनपद से है जहां मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है जहां पर पीड़ित बीडीसी सदस्य फूलचंद पटेल के साथ भारी संख्या में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र सौप कर प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन इस मामले को लेकर गुर्जर आंदोलन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पंडित जनार्दन मिश्रा सुभाष चंद्र किसान मन्नू प्रसाद चौधरी रामकेवल वर्मा रजनीश पटेल अशोक कुमार चौधरी राजनारायण दयाशंकर उपाध्याय विजय वर्मा राम सागर चौधरी राम सिंह चौधरी मुस्ताक अहमद आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

Back to top button