डे नाईट न्यूज़ लाइनपार थाना क्षेत्र में बीती रात एक बुजुर्ग को कुछ लोगों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
घायल बुजुर्ग का नाम बनवारीलाल है जो लाइनपार थाना क्षेत्र के नगला विष्णु में रहते हैं। और एक फैक्ट्री में गेटमैन की नौकरी करते हैं। शनिवार रात को वह ड्यूटी पर जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने पीछे से गोली चला दी और उनकी पीठ में गोली लगी है।
वह मौके पर गिर पड़े।आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे होकर आए जिनके द्वारा उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां से आगरा रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना के पीछे जमीनी रंजिश की जानकारी मिली है।