डे नाईट न्यूज़ पुरानी पेन्शन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष एवं बनकटी ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव, शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश राव के संयुक्त अध्यक्षता में शिक्षकों ने गुरूवार को बीआरसी कार्यालय से ब्लॉक मुख्यालय तक पैदल मार्च कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल, मंत्री राघवेंद्र सिंह व जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल मौजूद रहे।
बनकटी ब्लॉक के शिक्षको ने बीआरसी कार्यालय बनकटी पर एकत्रित होकर पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मुद्दों की मांग को लेकर पैदल मार्च करते हुए ब्लॉक मुख्यालय बनकटी पहुंचकर बनकटी के खंड विकास अधिकारी धनेश यादव को अपना ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। अभय सिंह यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हम कर्मचारियों का अधिकार है। कर्मचारियों के हित में सरकार को इसे बहाल करने का फैसला लेना चाहिए। पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में सरकार के प्रति पेंशन को लेकर रोष व्याप्त है। सरकारी से बाहर नहीं कर देती तब तक इसी प्रकार आंदोलन चलता रहेगा।
उदय शंकर शुक्ल एवं राघवेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों को एकजुट होकर पेंशन की लड़ाई लड़ने के लिए आवाहन किया। जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल, सुदर्शन त्रिपाठी, रामचंद्र शुक्ल ने एक सुर से कहा की पेंशन हम कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है और इसे संघर्ष करके लेकर रहेंगे।
संयुक्त मंत्री आदित्यनाथ त्रिपाठी ने रैली व ज्ञापन का संयोजन करते हुए कहा की पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, यह कोई रेवड़ी नहीं है और पुरानी पेंशन बहाल होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।